लोकसभा निर्वाचन-2024 :सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में जनपद में नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में आयोजित किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार सहित समस्त ईआरओ उपस्थित रहे।

     अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त पुलिस आयुक्त का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया । उक्त के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम द्वारा उपस्थित समस्त सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को प्रेजेंटेशन द्वारा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि हम सबको जनपद में फ्री एंड फेयर निर्वाचन संपन्न कराना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फ्री एंड फेयर निर्वाचन के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान हमे किसी का पक्ष पात नही करना है और मतदाता को ऐसा माहौल देना है मतदाता जिसको अपना अमूल्य मत देना चाहता है बिना किसी भय, प्रलोभन के अपना मत अपने पसंद के उम्मीदवार को दे सके। 

वल्नरेबिलिटी मैपिंग प्रक्रिया में हमे ऐसे लोगो को चिन्हित करना है। जिनके द्वारा अनावश्यक रूप से मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। इस लिए सबसे पहले प्रत्येक बूथ में ऐसे लोगो को चिन्हित करे जिनकी पूर्व में कोई अपराधिक छवि या पूर्व के निर्वाचनों में उनके द्वारा मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई हो। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की तीन तरह से मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है।डर व्याप्त करके लोगो को अपने पसंद के उम्मीदवार के स्थान पर किसी अन्य उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाता है।प्रलोभन देकर मतदाताओं को किसी उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाता है। मतदाताओं को मतदान करने से रोकना/मतदान करने के लिए लोगो को घर से निकलने नही देना। उन्होंने यह भी बताया कि यह मुख्य कारक हैं, जिनके कारण मतदान को प्रभावित किया जाता है। जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हमें अभी से इन सभी संभावनाओं को मैप करने का कार्य दिया गया है। आयोग द्वारा अलग अलग फार्मेट उपलब्ध कराए गए है। जिसमे आप सभी को बहुत ही संवेदनशील होकर सूचनाएं उपलब्ध करानी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की मतदान के दिन या मतदान के दिन से एक दिन पहले हमे अपनी चिंताएं कम करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान संपन्न कराना है तो हमे अभी से पूरी गंभीरता के साथ कार्य करना होगा।

Related Articles

Back to top button