लोकसभा चुनाव 2024: बरेली में होगा तीसरे चरण में मतदान…

बरेली| लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। बरेली जिले के 33.54 लाख मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बरेली और आंवला संसदीय सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 19 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि है। 20 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंवला लोकसभा क्षेत्र के लिए सीडीओ को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नामांकन एडीएम एफआर कोर्ट में होंगे। बरेली लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन जिलाधिकारी कोर्ट में जिलाधिकारी के निर्देशन में होंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतगणना परसाखेड़ा स्थित गोदाम में होगी।

84 उड़नदस्ते गठित, 30 मिनट में होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी विजिल एप पर कर सकते हैं। इस पर फोटो भी डाल सकते हैं। शिकायत के 15 मिनट के अंदर ही सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचेगी और 30 मिनट में घटना को रिपोर्ट करेगी। समय ज्यादा लगा तो यह शिकायत उच्चाधिकारियों को अग्रसारित हो जाएगी।

कार्मिकों को 30 मिनट में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। जीपीएस लगी गाड़ी समेत 84 उड़नदस्ते (एफएसटी टीमें) सक्रिय हो गई हैं। 84 एसएसटी और नौ वीडियोग्राफी टीमों को भी क्रियाशील कर दिया गया है। किसी प्रकार की निर्वाचन संबंधी शिकायत होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 1950, 0581-2422031, 2422032, 2422033, 2422034 पर कॉल कर सकते हैं।

मेडिकल बोर्ड की संस्तुति पर मिलेगी छुट्टी
चुनाव के दौरान इमरजेंसी, मेडिकल, मैटरनिटी अवकाश भी बोर्ड के सत्यापन के बाद मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान पहले दिन अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस और दूसरे दिन न आने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पीठासीन अफसर ईवीएम की प्रक्रिया समझे या नहीं, इसका प्रमाणपत्र देंगे। स्वीप के तहत रचित गीतों को गार्बेज वाहनों व पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर बजाया जाएगा।

व्यय के ब्योरे में खामी मिलने पर होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन की तिथि से ही उम्मीदवारों के खर्च का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अलग बैंक अकाउंट खुलवाकर उसी के जरिये व्यय करना होगा। व्यय रजिस्टर भी बनाना होगा। ऑब्जर्वर के निरीक्षण में खामी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। अनुमति के बिना रैली, जुलूस निकालने या जनसभा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

50 फीसदी बूथों की होगी वेब कास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक निर्वाचन के दिन जरूरत के मुताबिक बूथों की वेब कास्टिंग होगी। बहेड़ी में 66, मीरगंज में 37, भोजीपुरा में 20, नवाबगंज में 52, फरीदपुर में 25, बिथरी चैनपुर में 34, बरेली में 47, कैंट में आठ, आंवला में 49 मतदान केंद्रों के 575 बूथ क्रिटिकल और 73 वल्नरेबल हैं। इनकी वीडियोग्राफी की जाएगी। करीब 50 फीसदी बूथों की वेब कास्टिंग होगी।

1.44 लाख मतदाता बढ़ेनिर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में अब 33,54,696 मतदाता हैं। इस बार 1.44 लाख मतदाता बढ़े हैं। इस बार 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 40 हजार वोटर जुड़े हैं। बढ़े मतदाताओं में 78 हजार पुरुष और 58 हजार महिलाएं हैं।

घर बैठे मतदान करेंगे 85 वर्ष से अधिक उम्र के 20,330 लोग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि अब 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। उन्हें फार्म-12 डी में आवेदन करना होगा। जिले में 20,330 मतदाता इस आयुवर्ग के हैं। 28,586 दिव्यांग मतदाताओं में से जो मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी।

मतदाता

  • 33,54,696 मतदाता हैं जिले में।
  • 17,96,060 पुरुष मतदाता।
  • 15,58,544 महिला वोटर।
  • 92 थर्ड जेंडर भी सूची में शामिल।

मतदान केंद्र

  • 1,928 मतदान केंद्र हैं जिले में।
  • 3492 बूथ हैं जिले में।
  • 1,795 बूथों की होगी वेब कास्टिंग।
  • 571 बूथों की होगी वीडियोग्राफी।
  • 162 आदर्श बूथ बनेंगे।
  • नौ दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ होंगे।
  • 02 बूथ युवा मतदाताओं के लिए आरक्षित।
  • 14 पिंक बूथ होंगे महिलाओं के लिए।
  • 15,365 मतदान कार्मिक, 4191 बैलेट और कंट्रोल यूनिट, 4540 वीवीपैट यूनिट उपलब्ध।
  • 875 मध्यम व भारी वाहन (बस, मिनी बस, डीसीएम), 1,102 हल्के वाहन उपलब्ध।
  • 10 अंतरराज्यीय, 22 अंतरजनपदीय बैरियर सुरक्षा के लिए बनाए गए।
  • 09 व्यय लेखा टीमें, 09 सहायक व्यय प्रेक्षक, 09 व्यय अवलोकन टीमें गठित।
  • 33 चुनावी सभास्थल चिह्नित।
  • 16 नोडल अधिकारी, 32 जोनल मजिस्ट्रेट, 292 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 माइक्रो ऑर्ब्जवर करेंगे निगरानी।
  • मेगा ड्रीम होम्स सोसायटी ऑफिस रूम नंबर-1, 141 वुडरो सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलीभीत बाइपास कक्ष नंबर-2 युवा वोटरों के लिए आरक्षित।

Related Articles

Back to top button