लोकसभा इलेक्शन 2024: जीतन राम मांझी इस दिन भरेंगे पर्चा…

गया। भारत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। गया संसदीय क्षेत्र से आज यानि सोमवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एस एम के समक्ष दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा भरा है।

आज पर्चा भरने वालों में चंदन कुमार एवं रानू चौधरी शामिल है। जानकारी हो कि पिछले तीन दिनों में तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र गया संसदीय क्षेत्र के लिए भरा है।

मंगलवार और बुधवार यानी 26 मार्च और 27 मार्च को होली के अवकाश रहने के कारण नामांकन पत्र का पर्चा नहीं भरा जाएगा। अब गया संसदीय क्षेत्र के लिए केवल 28 मार्च यानी अंतिम तिथि को ही पर्चा भरना बाकी है।

जीतन राम मांझी इस दिन भरेंगे पर्चा
जानकर यह भी बता रहे हैं कि 28 मार्च को एनडीए गठबंधन के अभ्यर्थी और हम पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं महागठबंधन के राजद अभ्यर्थी सह पूर्व मंत्री कुमार सर्बजीत अपना नामांकन पत्र का पर्चा भरेंगे।

उसके बाद दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों के समीक्षा की जाएगी। 30 मार्च को नामांकन पत्र भरने वाले अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं, उसके बाद 31 मार्च से गया संसदीय क्षेत्र में चुनाव चिन्ह के साथ महासमर यानी प्रचार की शुरुआत हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button