लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर ने संकल्प पत्र की घोषणा की

हर हाथ को रोजगार और महिला सशक्तिकरण का किया वादा

बलिया। लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय चंद्रशेखर नगर बलिया में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बलिया लोकसभा क्षेत्र के संकल्प पत्र की घोषणा की गई। इस अवसर पर बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज शेखर के साथ परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह , सुब्रत पाठक , छट्ठू राम पूर्व मंत्री उपस्थित रहे।
नीरज शेखर ने संकल्प पत्र की घोषणा करते हुए कहा कि “यह संकल्प पत्र बलिया के चौतरफा विकास और समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य है कि बलिया के हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाए और उन्हें बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जाए। बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सहयोग से लोकसभा क्षेत्र बलिया में उद्योग लगाने हेतु प्रयास किये जायेंगे। युवाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य करेंगे।

बलिया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करेंगे। बलिया लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना करेंगे जिससे बलिया के युवा एवं युवतियां स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं में अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकेंगे। आईटीआई एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान सभी विधानसभा में खोलवाएंगे। लोकसभा क्षेत्र के बलिया नगर विधान सभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जवही का संचालन कराएंगे एवं लोकसभा क्षेत्र समस्त विधानसभा के ब्लॉको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सफल संचालन कराएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब परिवार को 5 लाख रूपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना। इस योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाने का संकल्प। लोकसभा बलिया की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नए रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास केंद्रों की स्थापना, जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button