ब्लॉक से लेकर गांवों तक बने शौंचालयों पर लटक रहा ताला

मलिहाबाद व माल विकास खंड में बने हाईटेक व सामुदायिक शौंचालयों का हाल

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। वहीं ब्लाक पर क्षेत्र पंचायत द्वारा हाईटेक सामुदायिक सौंचालय बनाए गए हैं। शासन का मकसद था शौचालय बनेंगे तो जिनके पास सुविधा नहीं है वह लोग इनका उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए भारी भरकम धनराशि खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया गया था। इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। लेकिन, जिम्मेदारों की उपेक्षा से शौचालय निर्माण सार्थक नहीं हो रहा है। सामुदायिक व हाईटेक शौचालयों में ताले शोभा बढ़ा रहे हैं।

मलिहाबाद व माल विकास खंड में बनाए गए हाईटेक सामुदायिक शौंचालयों में ताला लगा दिया गया है। इसमें एक दिन भी जरूरतमंद को जाने का मौका नहीं मिलता है। लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी हाईटेक शौंचलय जो ब्लाक परिसर में ही बने हैं उनका ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो गांवों में बने सामुदायिक शौंचालयों का क्या ध्यान देंगे। लिहाजा ब्लाक क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं। लगभग हर ग्राम पंचायत का यही हाल है। ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय केंद्रों पर अक्सर ताला लटकता रहता है।

शौंचालयो का कोई भी ग्रामीण लाभ नहीं ले पता है। वही ब्लॉक पर बने हाईटेक सामुदायिक शौचालय केंद्र पर भी आने जाने वाले लोगों को शौचालय पर ताला ही लटकता मिलता है जिसके चलते लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं की जिम्मेदार भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।सामुदायिक शौचालय बना होने के बावजूद महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया की अधिकारी ताला खुलवाएं तो लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। खंड विकास अधिकारी का कहना है की समूह की महिलाओं के अंडर में सामुदायिक शौचालय केंद्र चल रहे हैं वहीं हाईटेक सामुदायिक शौचालय के बारे में एडियो पंचायत से बात करने को कहकर कोई सही जवाब न देते हुए फोन काट दिया गया।

Related Articles

Back to top button