प्रदर्शनी में नपं को भेंट किया लिप्पन आर्ट पर आधारित निपुण भारत का लोगो

हमीरपुर : डायट में सोमवार को जनपद के सभी विकासखंडों में संचालित परिषदीय, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के विद्यालयों की कला, संस्कृति तथा नवाचार महोत्सव का आयोजन कर प्रदर्शनी लगाई गई।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर सोमवार को डायट में कला, संस्कृति व नवाचार महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। प्रदर्शनी में जनपद के परिषदीय, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने किया। राठ के रविंद्र सक्सेना, सरीला की पूजा, सुमेरपुर की मंजीता अहिरवार ने नवाचार, संप्रेषण, निपुण भारत सहित अन्य बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे को डायट की सहायक अध्यापिका गरिमा सिंह ने लिप्पन आर्ट पर आधारित निपुण भारत का लोगो भेंट किया तथा अपने द्वारा तैयार की हुई पेंंटिंग्स भी दिखाईं। इस मौके पर डायट प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता, प्रवक्ता रमेश यादव, कार्यक्रम समन्वयक प्रेम नारायण, रमेंद्र मोहन, बृजबिहारी मौर्य, जिला व्यायाम शिक्षक रावेंद्र सिंह गौर, हरिराम गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सोनी ने किया। बाद में प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button