गमछा-बनियान में ड्यूटी कर रहे दरोगा को किया गया लाइन हाजिर

यूपी कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दरोगा थाने में बनियान और गमछा पहनकर सामने बैठी महिलाओं की फरियाद सुनते नजर आ रहे हैं। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।

यूपी के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दरोगा थाने में बनियान और गमछा पहनकर सामने बैठी महिलाओं की फरियाद सुनते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया, दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। वायरल वीडियो में तीन महिलाओं को दरोगा के सामने बैठा देखा जा सकता है, जो अपनी फरियाद लेकर आई थीं।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोखराज थाना की सिंघिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह को थाने में गमछा-बनियान में फरियाद सुनने की वजह से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा के खिलाफ यह एक्‍शन लिया गया है।

महिलाएं भी रह गईं हैरान

कौशाम्बी के बालकमऊ गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी मामले में शिकायत लेकर कुछ महिलाएं सिंघिया चौकी पहुंची थी। फरियाद सुनने के लिए चौकी प्रभारी राम नारायण सिंह गमछा-बनियान में बाहर आए। दरोगा को इस तरह के कपड़े में देखकर फरियादी महिला हैरान रह गईं। चौकी प्रभारी अपनी कुर्सी पर बैठकर महिलाओं की बातें सुन रहे रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वायरल हो रहा है। बता दें, मामले की जांच सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button