पीएम आवास की आस में गुजर रही पन्नी के नीचे जिंदगी

मलिहाबाद,लखनऊ। विकासखंड मलिहाबाद क्षेत्र में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिंदौर का एक किसान वर्षों से अपने परिवार के साथ पीएम आवास की आस में पन्नी के नीचे जीवन यापन कर रहा है लेकिन आज तक उसको आवास उपलब्ध नहीं हो पाया है जिसकी वजह से वह मायूस है।

विकासखंड मलिहाबाद की पंचायत जिंदौर मजरे शेरनगर गांव निवासी शिव कुमार ने बताया कि गांव में रहने के लिए उसके पास जमीन नहीं है। गांव से कुछ दूरी पर उसकी तीन बिस्वा जमीन है जहां पर पन्नी डालकर परिवार के साथ लगभग 10 वर्षों से जीवन यापन कर रहा है। उसकी पत्नी फुलवंश बेटा सुखबीर, बलवीर, बेटी शिवांगी, सुखी रहते हैं। शिवकुमार के मुताबिक वह लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है कि उसे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए लेकिन आज तक उसको आवास नहीं मिल पाया है जिसके चलते वह और उसका परिवार पन्नी के नीचे गुजर बसर कर रहा है। पीड़ित ने बताया की उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वह पक्का मकान बनाकर परिवार के साथ रह सके।

राशन से भी है वंचित
शिवकुमार ने बताया कि उसको राशन भी नहीं मिलता है। कई बार उसने राशन के लिए भी आवेदन किया लेकिन आज तक उसका नाम राशन की लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है। तीन बिस्वा जमीन में सब्जी और फसल उगाकर किसी तरह से परिवार का पेट भरता है।

प्रधान बोले
ग्राम प्रधान सतीश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि शिवकुमार को आवास के लिए अधिकारियों को लिख के दिया था लेकिन किन्ही करण की वजह से उन्हें अभी तक आवास नहीं मिल पाया है। फिर वह अधिकारियों से बात करके जल्द ही उसे आवास दिलाने का प्रयास करेंगे।

खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद रविंद्र मिश्रा से इस संबंध में बात हुई तो उन्होंने बताया कि सन 2018 के बाद अभी तक नए पात्रों के नाम जोड़े जाने की सूची नहीं बनी है। इससे पूर्व में जो सूची बनी थी उन लोगों को आवास दिए गए हैं। अगर उस लिस्ट में इनका नाम है तो आवास दिया जाएगा अगर नहीं है तो जब भी साइट खुलेगी तो प्राथमिकता के तौर पर लिस्ट में नाम दर्ज करा कर पीएम आवास का लाभ पीड़ित को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button