उपमुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में एक्सरे मशीन चलाने व विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने की मांग

बाराबंकी। तहसील रामनगर की सीएचसी में व्याप्त अवस्थाओं पर स्थानीय स्तर पर की गई तमाम शिकायतों और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का विभागीय कर्मचारियों पर कोई असर नही हुआ। तो भारतीय जनता पार्टी के बुढ़वल ग्राम सभा के बूथ अध्यक्ष व अधिवक्ता देवीशरन शर्मा ने उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजकर सीएचसी में लगी एक्स-रे मशीन को चालू कराने व विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। बुधवार को श्री शर्मा द्वारा उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सीएचसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का एक बड़ा भाग बाढ़ पीड़ित है। जिससे लोगों को 35 किलोमीटर दूर शहर मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए पूर्व में शासन ने रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लगाने के लिए उपलब्ध कराई। लेकिन अभी तक वह एक्सरे मशीन चालू नहीं हो पाई है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को समुचित उपचार न मिलने पर उन्हें दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button