छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख मांग ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है।

पीएम को दी ये सलाह
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को सट्टेबाजी रोकने के लिए इससे जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है।

महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगे
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सभी प्लेटफार्मों पर महादेव ऐप भी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ और सट्टेबाजी का कारोबार देश भर में फैल गया है और इसके संचालक और मालिक विदेशों से अवैध कारोबार चला रहे हैं।

बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य पुलिस इस अवैध कारोबार के संबंध में शुरू से ही सख्त कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
बघेल ने कहा कि इस संबंध में कई लोगों पर अपराध के केस दर्ज हुए हैं और इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति जब्त की गई है। मार्च 2022 से अब तक इस संबंध में 90 से अधिक आपराधिक मामले छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं, जिसमें 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बघेल ने यह भी बताया कि राज्य पुलिस ने 80 प्लेटफॉर्म, यूआरएल, लिंक, ऐप्स को बैन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखा है।

Related Articles

Back to top button