हमीरपुर : आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में कुर्बानी न करें और इंटरनेट मीडिया में भ्रामक तस्वीरें व वीडियो भी पोस्ट न करें। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर विभिन्न थानों से आए धर्म गुरुओं व आम नागरिकों के द्वारा बताए गए सुझावों व समस्याओं को अमल करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। उन्होंने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नमाज अदा करने के स्थल व ईदगाह के आसपास सफाई, पेयजल, नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के द्वारा नालियों की सफाई सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि खुले में कुर्बानी न हो, शांतिभंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा.विजयशंकर तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा मौजूद रहे।