उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित होनी है। फिलहाल, परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही, हाल ही में बोर्ड ने नौंवी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कराई है। बोर्ड की ओर से लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर,2023 तक सभी कक्षाओं के लिए पंजीकरण फॉर्म भरे गए हैं।
अब बोर्ड परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट आ रही है कि साल 2023-2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 58 लाख, 84 हजार से अधिक था। ऐसे में अगर देखा जाए तो करीब 3 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में कम हो गए हैं। हालांकि, परीक्षार्थियों की संख्या घटने को लेकर कोई सटीक जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन यह संभव है कि परीक्षा में होने वाली सख्ती के चलते स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है।
यूपी बोर्ड जल्द जारी कर सकता है टाइमटेबल
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जल्द ही टाइम टेबल जारी कर सकता है। टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे टाइमटेबल जारी होने से पहले ही अपनी तैयारी तेज कर दें, क्योंकि अब परीक्षाओं में ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं, जैसे ही शेड्यूल जारी होगा, फिर वे उसके अनुसार अपना टाइमटेबल सेट कर सकते हैं लेकिन तब, तक कमजोर विषयों पर फोकस करके अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं।