तेंदुए ने मवेशी को बनाया निवाला,, डरे सहमें ग्रामीण

ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए वन विभाग से की मांग

मोतीपुर बहराइच- मोतीपुर रेंज क्षेत्र में तेंदुए ने गांव के किनारे छुट्टा मवेशी को निवाला बनाया है । तेंदुए के द्वारा मवेशी का निवाला बनाने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के रेंज मोतीपुर के अंतर्गत राजापुर बीट के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा में गांव के किनारे आत्माराम का खेत है, खेत में धान की नर्सरी लगी हुई है। सोमवार की देर रात जंगल से निकल कर आये तेंदुए ने एक छुट्टा मवेशी को निवाला बनाया। मंगलवार को जब किसान अपने धान की नर्सरी देखने गए तो घटना देखकर दंग रह गए। जहाँ पर तेंदुए ने मवेशी को निवाला बनाया है उसके आसपास तेंदुए के पदचिन्ह बने हुए है। आपको बताते चलें की भज्जापुरवा गांव जंगल से एक किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीण ने वन विभाग को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मुआयना किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए आगह किया है। तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण राम प्रताप जायसवाल, सतीश, प्रमोद, जगदीश, विजय आदि ने पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़ने की मांग की है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी तेंदुए द्वारा तीन ,चार कुत्तों को भी निवाला बनाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button