लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् सदस्यों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार एमएलसी के लिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 10 मार्च से पहले एनडीए के कोटे से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अपनी पार्टी से 8 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। जबकि उसके सहयोगी दल अपना दल-एस और राष्ट्रीय लोकदल से एक-एक प्रत्याशी विधान परिषद चुनाव में प्रतिभाग करेगा।
भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की तरफ से 8 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर उनकी सूची शीर्ष नेतृत्व को भेज दी गई है। वहां से मुहर लगते ही एमएलसी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीँ दूसरी तरफ यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी अपने 3 प्रत्याशियों को विधान परिषद चुनाव में उतारेगी। बताते चलें कि विधान परिषद चुनाव में आगामी 21 मार्च को 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी।