शिक्षक दंपत्ति का विवाद पहुंचा कोतवाली, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हमीरपुर : मौदहा कस्बे की एक अध्यापिका ने अपने अध्यापक पति समेत ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कस्बे के उपरौस निवासी प्रीति द्विवेदी ने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी है कि 9 मई 2022 को उसके पिता ने वाई ब्लॉक किदवई नगर कानपुर निवासी नारायण उर्फ मोनू द्विवेदी के साथ उसका विवाह कराया था। जिसमें उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। वह वर्तमान में हरदोई जनपद में सहायक अध्यापिका का पद पर तैनात है जबकि उसका पति लखीमपुर खीरी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शादी के बाद से ही उसका पति व उसके ससुरालीजन दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे। वह एक चार पहिया वाहन की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने के अलावा उसके साथ अमानवीय व्यवहार भी करने लगे। अपनी मांग पूरी होते न देख उसके ससुरालीजनों ने उसका एटीएम कार्ड छीनकर जबरन गुप्त कोड भी पूछ लिया इसके बाद वह उसकी पूरी तनख्वाह निकलते रहे। प्रीति ने जब इसका विरोध किया तो उसके पति उसे हरदोई में छोड़कर लखीमपुर खीरी चला गया और उसकी सास विनोद कुमारी, जेठ ज्ञान प्रकाश उर्फ सोनू, जेठानी आभा द्विवेदी व रिश्ते में लगने वाला ससुर राजन बाजपेई निवासी वाई ब्लॉक किदवई नगर कानपुर मांग ना पूरी होने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के अलावा नारायण उर्फ मोनू की दूसरी शादी करने की भी धमकी देने लगे हैं। पीड़ित अध्यापिका ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिस पर कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया की उसके पति नारायण द्विवेदी उर्फ मोनू, सास विनोद कुमारी, जेठ ज्ञान प्रकाश उर्फ सोनू, आभा द्विवेदी जेठानी तथा राजन बाजपेई के खिलाफ धारा 498 ए, 504, 506 व तीन बटे चार दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button