मोहम्मदपुर से वीर व खेवराजपुर तक संपर्क मार्ग का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

रामसनेहीघाट बाराबंकी। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए जिला पंचायत द्वारा 104 लाख की लागत से मोहम्मदपुर से वीर तथा वीर चौराहे से खेवराजपुर तक अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास सतीश चंद्र शर्मा खाद्य,रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री ,भाजपा नेता जवाहर वर्मा तथा जिला पंचायत के सदस्य अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस मौके पर राज्यमंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की इस पहुंच मार्ग के अनुरक्षण की मांग काफी समय से की जा रही थी बरसात के दौरान इस मार्ग से निकल पाना मुश्किल होता था, स्थानीय जनता कि इस परेशानी को देखते हुए इस मार्ग का अनुरक्षण कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश की सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संकल्प है गांव ,गरीब ,किसानों के विकास व उनसे जुड़ी विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए ,भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोक कल्याण के प्रति संकल्पित है ।
इस मौके पर भाजपा नेता जवाहर वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन दोनों मार्गो का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा ।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, दुर्गा प्रसाद पांडे ,रेखा रावत ,प्रदीप सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, प्रधान उदय राज रावत ,राम प्रताप रावत, दिलीप मौर्य, डॉक्टर मनोज तिवारी मनोज मिश्रा पूर्व प्रधान ,ज्ञान चंद्र वर्मा ,मंडल महामंत्री नीरज सिंह ,रुपेश प्रताप सिंह लकी, मनोज अवस्थी, आनंद त्रिपाठी, नन्हा वर्मा, संजीव वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button