हमीरपुर : सोमवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न होगा। जिसमें कुल 643 अधिवक्ता मतदाता मतदान करेंगें। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी।
अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन व महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी देवीचरण मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद में भगवानदास दीक्षित, महेंद्र प्रताप सिंह व वीरेंद्र यादव मैदान में हैं। वहीं महामंत्री पद में शैलेंद्र सक्सेना व अश्वनी कुमार प्रजापति के बीच मुकाबला है। वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद में सचेंद्र सिंह व पवन कुमार के बीच टक्कर है। अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 643 अधिवक्ता मतदाता मतदान करेंगें। मतदान प्रक्रिया सुबह सात से दोपहर तीन बजे के मध्य संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद चार बजे से मतगणना शुरू होगी। मतदान के लिए आने वाले अधिवक्ता अपना सीओपी कार्ड लेकर जरूर आएं। बिना सीओपी कार्ड के वह मतदान नही कर सकेंगें।