हमीरपुर : परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी के विरोध में अधिवक्ताओं की 29वें दिन भी हड़ताल जारी रही। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने सभागार में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की।
धरने में महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने बताया कि बैठक जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में आहुत की गई है। जिसमें आंदोलन की रणनीति के विषय में विचार-विमर्श किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित क्रमिक अनशन में सागर मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अवधेश पाल, समरदेव, प्रदीप द्विवेदी मुख्य रूप से बैठे। धरने को फूल सिंह शुक्ला, भगवान दास दीक्षित, जन्मेजय सिंह कुशवाहा, राजेंद्रवीर सिंह चौहान, राधेश्याम, देवी प्रसाद ने संबोधित किया। महामंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से फोन द्वारा प्रशासनिक न्यायाधीश ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। इस पर राघवेंद्र शरण त्रिपाठी, जन्मेजय सिंह, खलील अहमद, देवेंद्र शुक्ला, लोकभूषण राजपूत, शैलेंद्र सचान, भगवान दास दीक्षित, महिपाल प्रजापति समेत कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। अधिवक्ताओं ने कहा कि होली के बाद प्रादेशिक सम्मेलन भी हमीरपुर में कराया जाएगा।