हमीरपुर : अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव की प्रक्रियाएं शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ का नामांकन होगा और शनिवार को प्रत्याशियों की नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद आगामी 27 मई को मतदान होगा और इसी दिन परिणाम की भी घोषणा की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रथम देवीचरण मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ का नामांकन सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक होगा। वहीं 18 मई को सुबह आठ से दोपहर एक बजे के मध्य नाम वापसी होगें। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, संयुक्त सचिव व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कुल आठ पदों पर चुनाव संपन्न होगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि वहीं अधिवक्ता नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है जो लगातार दो वर्ष से अधिवक्ता संघ का सदस्य हो। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के अतिरिक्त किसी अन्य बार एसोसिएशन का सदस्य न हो। एक्टिव व रेगुलर हमीरपुर जिले के न्यायालयों में वकालत करता हो। प्रत्याशी किसी अपराधिक वाद में वांछित न हो। व आइपीसी व सीआरपीसी के अंतर्गत उपबंधों व धाराओं में वांछित न हो। इनकी सत्यता की पुष्टि के लिए प्रत्याशी को शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।