जन आशीर्वाद यात्रा का आज खंडवा से शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे शुरुआत

भोपाल। विधानसभा चुनाव में भाजपा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। भाजपा की मध्य प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राओं में से पांचवी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से छह सितंबर को शुरू होगी।

यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं एवं 15 छोटी सभा, 30 नुक्कड़ सभा एवं 55 रथ सभाएं होगी।

यात्रा के दौरान 12 रैलियां 42 विधानसभाओं में निकाली जाएंगी। यह यात्रा कुल दो हजार किलोमीटर की होगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय एवं राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया
यात्रा में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और इनके माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए क्या-क्या विकास कार्य किए। विंध्य के चित्रकूट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन सितंबर को पहली जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Back to top button