गौरीगंज अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिये गये है जिसके तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम एवं वीवी पैट प्रदर्शन/जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के जरिये मतदान कराकर जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में ईवीएम एवं वीवी पैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में लोगों का जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय, मास्टर ट्रेनर अजय सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।