बदायूं। शहर के मौहल्ला चौधरी सराय स्थित शाहविलायत गेट के पास एजिलस (पूर्व में SRL) डाइग्नोस्टिक्स के केंद्र का शुभारम्भ काज़ी ए जिला हज़रत शैख़ अब्दुल ग़नी मौहम्मद अतीफ़ मियां क़ादरी ने किया | एजिलस (SRL) डाइग्नोस्टिक्स खून एवं अन्य जांच के सम्बन्ध में लगभग 3 दशक से करोड़ों लोगो के लिए एक भरोसेमंद नाम है | संचालक अफ़्फ़ान हक़ ने बताया कि एजिलस डाइग्नोस्टिक्स अंतर्राष्ट्रीय माप-दंडों के अनुरूप सभी जांचें करता है | इस संस्थान के पास थर्ड जनरेशन के जांच सम्बन्धी उपकरण है जोकि इसे अन्य जांच संस्थानों से बेहतर बनाता है | पूर्व में SRL के नाम से ख्याति प्राप्त इस संस्थान को फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड ने अपने अधीन लेकर इसका नाम एजिलस डाइग्नोस्टिक्स कर दिया है | यह केंद्र एजिलस डाइग्नोस्टिक्स की बरेली स्थित मुख्य लैब से सम्बद्ध है | केंद्र के यहाँ खुलने से अब तमाम तरह की खून की जांचें बेहद मुनासिब दामों पर हो सकेंगी | साथ ही फ्री स्मार्ट रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें किसी भी प्रकार के विकार होने पर डाईट सम्बन्धी जानकारी, डॉक्टर एडवाइस उपलब्ध कराई जा रही है | फ्री होम कलेक्शन एवं रिपोर्ट डिलीवरी की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
थायराइड, विटामिन-डी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबीन, टाईफ़ाईड, मलेरिया, डेंगू आदि जैसे सभी टेस्ट अगले 15 दिन तक डिस्काउंट के साथ किये जाएंगे |
इसके अतिरिक्त महिलाओं, जिम जाने वाले व्यक्ति, ह्रदय सम्बंधित रोग, डाईबिटिक व्यक्ति आदि के लिए विशेष जांचों का प्रावधान है |