पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

बाराबंकी।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर बाराबंकी में उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्काउट एवं गाइड स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डायट स्काउट /गाइड प्रभारी महेंद्र कुमार यादव द्वारा सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण के महत्व से अवगत कराते व अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण प्रदान प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता रामप्रकाश यादव, शिखा साहू, अमित कुमार राय, सुकेश रंजन,जहीर अहमद, द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षण पर के महत्व पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस पर स्काउट प्रशिक्षक राजेंद्र त्रिपाठी, शिवराम और गाइड प्रशिक्षिका रितु अग्निहोत्री के द्वारा स्काउट /गाइड परिचयात्मक प्रशिक्षण प्रदान व स्काउट गाइड के तौर तरीकों से अवगत कराते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।

Related Articles

Back to top button