तीस दिवसीय सॉलिड वर्क्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए समर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को कैड प्लानेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हरिद्वार के माध्यम से 30 दिवसीय सॉलिड वर्क्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने छात्रों को इंजीनियरिंग में पढ़ाई के साथ-साथ प्रशिक्षण के महत्व को भी बताया।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव लांबा ने छात्रों को भविष्य में सॉलिड वर्क ट्रेनिंग से औद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में समझाया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार पांडेय ने छात्रों को बताया कि कैसे सॉलिड वर्क सॉफ्टवेयर इस नये युग में एक डिजाइन इंजीनियर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक एवं इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल में इनोवेशन के सदस्य कपिल देव शर्मा ने छात्रों को 30 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। कैड प्लानेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हरिद्वार के निदेशक सिद्धार्थ कंवर ने छात्रों को सॉलिड वर्क्स सॉफ्टवेयर के साथ-साथ अन्य उपयोगी डिजाइन सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button