आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर

बदायूँ : 01 नवम्बर। उत्तर प्रदेश शासन/उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा निम्न जाति के अभ्यर्थियों के लिये लागू की गयी है। अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति वर्ग योजना के अन्तर्गत नर्सिंग एवं कम्प्यूटर 04 माह हेतु प्रशिक्षण अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी हेतु प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है।

योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं योजना की पात्रता एवं शर्तें यह हैं कि आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहियें। आवेदक करने के मूल प्रपत्र में मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता (कम से कम हाईस्कूल पास), बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र संलग्न होने चाहिए और आवेदक द्वारा इससे पूर्व योजना में प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो। योजनान्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर 2023 तक है।

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05-11-2023 तक कपनचउेउम.नचेपकब.हवअ.पद पर आनलाइन
आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी दिनांक 06-11-2023 की अपरान्हः 05-00 बजे तक कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, ऑवला रोड सालारपुर, बदायूँ में जमा किये जा सकते है।
अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button