भेड़ पालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024*

बलिया। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित जनपद में भेड़ पालन योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों का चयन किया जाना है। इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को 20 मादा भेड़ व एक नर भेड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एक लाख सत्तर हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। राज्य का हिस्सा 153 000 और 17000 स्वयं लाभार्थी का होगा। योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नस्लों की भेड़ों की केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम मथुरा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमाणित ब्रीडर फॉर्म से खरीदारी की जाएगी।

आवेदन हेतु पात्रता
लाभार्थी जनपद का स्थाई निवासी हो तथा 18 वर्ष अथवा उससे अधिक का लघु सीमांत अथवा भूमिहीन कृषक होना चाहिए, भेड़ पालक के पास भेड़ों को रखने का पर्याप्त स्थान होना आवश्यक है, परंपरागत भेड़ पालकों एवं भेड़ पालन हेतु प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड अथवा स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति भेड़ पालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, योजना के अंतर्गत न्यूनतम 3 वर्ष तक के भेड़ पालन करने हेतु शपथ पत्र। भेड़ पालन हेतु आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय विकास भवन बलिया में तथा संबंधित विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय से प्राप्त कर 6 जनवरी 2024 तक जमा किया जाएगा आवेदन पत्र एवं विशेष जानकारी हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और विकासखंड के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button