नानपारा बहराइच- जिला बहराइच के आदर्श नगर पालिका नानपारा के द्वारा मिहींपुरवा रोड पर सड़क किनारे नाले का निर्माण लाखों की कीमत में कराया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया के बाद ठेका हुआ लेकिन ठेकेदारों के द्वारा मनमानी और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते भ्रष्टाचार की भेंट लाखों की कीमत का नाला चढ़ता जा रहा है।
नगर पालिका नानपारा के द्वारा कतर्निया रोड जुबेर वकील के घर से सब्जी मंडी तक नाला मरम्मत एवं नाला निर्माण कार्य का कार्य हो रहा है। यदि निर्माण में मानक को देखा जाए तो मानकविहीनता की हद पार है। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्य कार्यस्थल पर मौजूद मुंशी ने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन ईंट व छः बोरी बालू और एक बोरी सीमेन्ट के साथ नाला निर्माण करवाया जा रहा है।
मौजूद आसपास के लोगो ने बताया कि एक तरफ से नाला निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ छतिग्रस्त भी हुआ है जिसको दोबारा सही करवाया गया है। मानक को दरकिनार किया जाना ठेकेदार के साथ साथ अधिशासी अधिकारी नानपारा व जेई पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर से बात करने पर बताया कि जाँच जेई द्वारा करवाई जाएगी। अधिशासी अधिकारी के इस जवाब पर प्रश्न खड़ा होता है कि अभी तक हो रहे मानक विहीन निर्माण कार्य पर नजर क्यों नहीं बनाई गई, जूनियर इंजीनियर आखिर मानकों का पालन क्यो नही करवा रहे?