लखीमपुर- खीरी: जिले के 15 डायग्नोस्टिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर हुई कार्रवाई…

लखीमपुर खीरी:  जिले में नियम-कायदे दरकिनार कर अनियमित तरीके से संचालित किए जा रहे 15 डायग्नोस्टिक सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन निरस्त किए गए हैं। जबकि एक डायग्नोस्टिक सेंटर के केंद्र संचालक की मृत्यु होने के कारण पंजीयन सरेंडर किया गया है।

निरस्त किए गए सेंटरों की जांच में खुलासा हुआ है कि इनमें हजारों किलोमीटर दूर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत में बैठे डॉक्टर व तकनीशियन के कागज लगाकर संचालित किया जा रहा था। हकीकत में इन सेंटरों में अप्रशिक्षित लोगों द्वारा जांच कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था।

बता दें कि जिले में फर्जी व अवैध तरीके से अस्पतालों के साथ ही डायग्नोस्टिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर बड़े पैमाने पर चलाए जाने की शिकायतों के बाद इनकी जांच कराई गई थी। पिछले महीनों स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अभियान चलाकर कार्रवाई की थी।

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जांच पड़ताल करने के बाद जिले के 15 डायग्नोस्टिक सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन को निरस्त कर दिया है, जो अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

इनमें जिन डॉक्टरों व तकनीशियन के कागज लगाकर पंजीयन कराया गया था, उनके स्थान पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा जांच की जा रही थी। जैसे मितौली में स्थित पीहू मितौली अल्ट्रासाउंड सेंटर को महाराष्ट्र के थाणे भयंदर की डॉ खान शाहीन बानो के नाम पर चलाया जा रहा था।


मितौली में ही वंश डायग्नोस्टिक सेंटर को राजस्थान के जयपुर निवासी डॉ मीना संजू के नाम पर चलाया जा रहा था। इसी तरह धौरहरा में सेवा डायग्नोस्टिक सेंटर को मध्य प्रदेश के कोटमा अन्नूपुर निवासी डॉ सोम शंकर पांडेय के नाम पर संचालित किया जा रहा था।

इसके अलावा अन्य सेंटरों में लखनउ, संभल, मुरादाबाद, बनारस निवासी डॉक्टर तकनीशियन के नाम पर पंजीकरण कराया गया था। साथ ही अन्य तरह की अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कमेटी ने तीन नए डाग्नोस्टिक सेंटर और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की मंजूरी भी दी है।

जबकि सात हास्पिटल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीकरण का नवीनीकरण किया है। वहीं शहर के सन डायग्नोस्टिक सेंटर अस्पताल रोड के केंद्र संचालक की मृत्यु होने के चलते पंजीयन सरेंडर किया गया है।

इन डायग्नोस्टिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर हुई कार्रवाई
निवारण डायग्नोस्टिक सेंटर नौरंगाबाद लखीमपुर, न्यू बेस्ट डायग्नोस्टिक महेवागंज, हिंद डायग्नोस्टिक सेंटर महेवागंज, हेल्थ स्कोर डायग्नोस्टिक मोहम्मदी, सल्लिया डायग्नोस्टिक सेंटर पसगवां, मां लक्ष्मी डायग्नोस्टिक सेंटर जेबीगंज पसगवां, आयुष्मान अल्ट्रासाउंड सेंटर पलिया, पीहू मितौली अल्ट्रासाउंड सेंटर मितौली, वंश डायग्नोस्टिक सेंटर मितौली, सुपर डायग्नोस्टिक सेंटर धौरहरा, सेवा डायग्नोस्टिक सेंटर धौरहरा, कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर निघासन, बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर लखीमपुर, मितौली अल्ट्रासाउंड सेंटर मितौली के पंजीयन निरस्त किए गए हैं। लिहाजा अब इन सेंटरों का संचालन नहीं किया जा सकेगा।


इनके हुए नवीनीकरण
निरीक्षण टीम द्वारा जांच के बाद राय डायग्नोस्टिक सेंटर लखीमपुर, कल्याणी क्लीनिक गढ़ी रोड मेला मैदान, सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर अस्पताल रोड, केपी मेमोरियल हास्पिटल मिश्राना, मेहता मिलेनियम हास्पिटल लखीमपुर, अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर पलिया, धौरहरा डायग्नोस्टिक सेंटर धौरहरा का नवीनीकरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button