लखीमपुर खीरी। थाना खीरी के गांव पचपेड़ा बुजुर्ग निवासी एक युवक से मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर 61800 रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। थाना खीरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पचपेड़ा बुजुर्ग निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि उनकी जान पहचान नितिन शुक्ला निवासी अमृतागंज थाना खीरी से हुई। वह अपने आप को मुद्रा योजना में फील्ड का काम करने वाला बताता है। आरोप है कि नितिन शुक्ला ने मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दिया। उसे रुपये की जरूरत थी, इसलिए वह आरोपी के झांसे में आ गया।
आरोपी ने उससे 61,800 रुपये ले लिए और एक महीने के भीतर लोन दिलाने का वादा किया, लेकिन जब लोन नहीं हुआ तो वह नितिन शुक्ला के पास गया तो उसने यह कहते हुए मिलने से ही इंकार कर दिया कि वह कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा है। अब वह कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी