निष्पक्ष प्रतिदिन/अनुराग दीक्षित
लखीमपुर खीरी। मैंगलगंज में मेडीवेस्ट स्क्रैप की खबरों को संज्ञान में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पसगवां अश्वनी वर्मा ने अपनी टीम के साथ मैगलगंज में अवैध अस्पतालों और लैब पर छापामार कार्रवाई की। अधिकतर क्लीनिक व हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब बंद मिले। मुख्य चौराहे पर संचालित स्मृति डॉक्टर सियाराम विश्वकर्मा चिकित्सालय जो बिना रजिस्ट्रेशन संचालित था।
दो क्लीनिक एक डायग्नोस्टिक सेंटर सीज किया गया। वही दूसरा क्लीनिक बंगाली दवाखाना के नाम से प्रसिद्ध क्लीनिक को भी सीज किया गया। मैगलगंज अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी लैब को सीज गया। इसी लैब पर ब्लड सैंपल स्क्रैप सड़क के किनारे फेंकने का आरोप चर्चा मे है। डॉ अश्वनी वर्मा के द्वारा बताया गया कि जो भी हॉस्पिटल व क्लीनिक बंद मिले हैं या पैथोलॉजी लैब बंद मिले हैं उन पर जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। सीएचसी प्रभारी पसगवां अश्वनी वर्मा की टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों व पैथोलॉजी लैबो पर स्वास्थ्य विभाग का हंटर चला।