लोडर,डम्फर और बस की टक्कर मे बड़ा हादसा , 9 से अधिक यात्री हुए घायल, हालत गंभीर

-एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर जाना हाल, पुलिस जाँच पड़ताल मे जुटी
उन्नाव।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले खड़े लोडर में टक्कर मार दी जिसके बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सवारियों से भरी बस से जा टकराया। लोडर, डम्फर और बस की टक्कर मे बस में सवार 9 से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया। जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है।


जानकारी के अनुसार पुरवा क्षेत्र के दुर्गा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे के बाद एक डंपर सड़क के किनारे खड़े लोडर से जा टकराया। टक्कर लगने से डंपर अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान सामने से आ रही एक बस से सीधे भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से बस में सवार दिशा (7) पुत्री अमर बहादुर निवासी मनिकापुर थाना असोहा, संजू (35) पत्नी अमर बहादुर निवासी मनिकापुर थाना असोहा, उमेश (17) पुत्र राम नरेश निवासी अकबरखेड़ा थाना मौरावां, रामावती (70) पत्नी राम औतार निवासी मिर्जापुरसुम्हारी, राज कुमार (30) पुत्र होरीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी मिर्जापुर सुम्हारी, तारावती (70) पत्नी छोटेलाल लोधी निवासी मिर्जापुर सुम्हारी, सौरभ (25) पुत्र दिनेश निवासी एबी नगर उन्नाव, राम निवास (40) पुत्र गंगा राम उम्र निवासी अकबर खेड़ा, दुर्गा प्रसाद (28) पुत्र राम औतार निवासी मिर्जापुर सुम्हारी घायल हो गए। एक्सीडेंट होते ही चीख पुकार मच गई। जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पुरवा कुंवर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर एसडीएम रणवीर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा पहुंचे और घायलों का हाल जाना। डॉक्टर ने घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी का उपचार किया है। इसके साथ ही डंपर चालक परिचालक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button