सीएचसी प्रभारी का खास, लगाया बाबू के काम पर लैब असिस्टेंट

न्यू पीएचसी पर तैनाती, लैब असिस्टेंट सीएचसी पर अटैच

बदायूं। बिसौली सीएचसी प्रभारी के खास कहे जाने वाले एक लैब असिस्टेंट राज कुमार सिंह को इन दिनों सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पवन कुमार ने स्वास्थ्य महकमे के सभी पटल का कार्य लैब असिस्टेंट को सौंप दिया है । जबकि राजकुमार सिंह लैब असिस्टेंट न्यू पीएससी भवीपुर पिवारी पर तैनात है सीएचसी प्रभारी की रहमदिली के चलते लैब असिस्टेंट को सीएचसी प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर अटैच कर रखा है जिसके चलते न्यू पीएससी भवीपुर पिवारी में कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि अटैचमेंट का शासन आदेश सरकार ने खत्म कर दिया है अगर किसी ऑफिस कोई बाबू , स्टाफ कहीं को अटैच करता है तो उस संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी। उसके बाद भी सीएचसी प्रभारी अपनी हटधर्मी पर डटे हुए हैं बाबू का काम लैब असिस्टेंट से करवा रहे है। जबकि शासन की गाइडलाइन के अनुसार लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन के कार्यों में सहयोग करना होता है। जिसका इनके द्वारा अपने कार्यों का अनदेखी की जा रही है और मलाईदार सीट पर बैठ कर बाबू का काम कर रहे हैं।
एकमात्र बिसौली सीएचसी ही ऐसा है,जहां एक लैब असिस्टेंट सभी पटल को देख रहा है।स्वास्थ्य महकमे के जानकारों की मानें तो विभागीय अधिकारी ने अपने चहेते को बाबू के पटल का काम दे रखा है।

सीएमओ डॉ अब्दुल सलाम खान

अगर किसी कर्मचारी को अटैच किया है तो उसकी जिम्मदारी सीएचसी प्रभारी की होगी हम तो पत्रवाहक की भूमिका निभा रहे है।

Related Articles

Back to top button