सम्मानित अमेठी जनता जनार्दन और कांग्रेस का ऋणी हूं- के एल शर्मा ।

गौरीगंज अमेठी । लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद किशोरी लाल शर्मा ने प्रेस के माध्यम से अमेठी की जनता और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मजबूत और सशक्त लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा उदाहरण 18वीं लोकसभाचुनाव 2024 अमेठी होगा राष्ट्रीय पटल पर सुप्रसिद्ध अमेठी एवं अमेठी की प्यारी जनता का राजनैतिक मेलजोल बडा ही अद्भुत, अनुकरणीय और शिखर पर रहा

श्री शर्मा ने कहा कि यह जीत किशोरी लाल शर्मा की नहीं जीत तो संपूर्ण अमेठी परिवार की है आप सभी अमेठी वासियों,कांग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।

और आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि अमेठी आम जनमानस, का आदेश,निर्देश व सुझाव का मैं सदैव पालन करूंगा। आप सब के प्रति समर्पण, त्याग प्यार,स्नेह और सम्मान के साथ जनहित कार्यों में सतत प्रयत्नशील रहूंगा आप सबके सहयोग से, अब अमेठी में जनता और जनप्रतिनिधि का रिश्ता सम्मान पूर्वक पुनः स्थापित ही नहीं बल्कि प्रत्येक अमेठी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करें यह मेरा अटूट दृढ संकल्प होगा।

Related Articles

Back to top button