सरवर की समस्या से पूरा दिन राशन मिलने का इंतजार करने वाले ग्राहकों की सुननी पड़ रही बातें
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
राशन वितरण को लेकर मिली नई मशीन से कोटेदारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के कोटेदार सोमवार को मलिहाबाद तहसील पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं को बताते हुए उन्हें दूर करने का ज्ञापन सौंपा है।
मलिहाबाद विकासखंड के दर्जनों कोटेदार सोमवार को मलिहाबाद तहसील पहुंच गए। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जो वेईग एवं ईपोस मशीन विजन टेक कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसमें अनेकों प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं जिससे राशन वितरण करने पर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहां की जो मशीन मिली है उसमें एक दो किलो तौल में अंतर आ रहा है जिससे बार-बार जीरो करना पड़ता है। 50 कार्डो का खाद्यान्न वितरण करने में दो-तीन कार्डों की पर्ची नहीं निकलती है। दोबारा कार्ड नंबर डालने पर पता नहीं चलता है की खाद्दान का वितरण हुआ या नहीं हुआ। कोटेदारों ने बताया कि इस मशीन में ऐसा सिम लगाया गया है जिसमें नेटवर्क ही नहीं आते हैं। क्षेत्र के राशन ग्राहक इस बात को नहीं समझते हैं। जब मशीन खराबी के कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है तो हर तरह की उनकी बातों को सुनना पड़ता है जिससे परेशानी हो रही है। इन सभी समस्याओं को कोटेदारों ने मलिहाबाद तहसील पहुंचकर समाधान जल्द से जल्द कराए जाने का ज्ञापन सौंपा है।