खौफ चोरों ने गरीबों के राशन पर डाला डांका, कोटा से 70 बोरी गेहूं उठा ले गए चोर

तमाशाई बन सिर्फ चोरी की घटनाओं की गणना में लगी लालगंज पुलिस

पीड़ित कोटेदार ने पुलिस को दिया लिखित शिकायती पत्र,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

लालगंज (रायबरेली)जागते रहो,पुलिस सो रही है!जी हां,लालगंज पुलिस का कुछ ऐसा ही हाल है!यह हम नहीं बल्कि क्षेत्र में आय दिन हो रही चोरी की घटनाएं स्वयं बयां कर रही हैं!क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर है कि कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है!क्षेत्र में कौन कब लुट,पिट जाए और किसके यहां चोरी की वारदात हो जाए,किसी को नहीं पता और इस बाबत लालगंज पुलिस तमाशाई बन सिर्फ चोरी की घटनाओं की गणना में लगी हुई है!वहीं बेखौफ चोर क्षेत्र में एक के एक लगातार चोरी की वारदात को अंंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां बेखौफ अज्ञात चोरों ने गरीबों के राशन पर डांका ड़ालते हुए 70 बोरी गेहूं पार कर दिया!जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे बंधन सिंह मजरे मीठापुर निवासी चंद्रिका प्रसाद (कोटेदार) पुत्र स्व. बजरंगी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि गांव के पास रोड़ पर उसका कोटा है!जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरे की कुंड़ी काटकर 70 बोरी गेहूं उठा ले गए!जो कि सरकारी गेहूं था,जिसे बांटना था!फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से छानबीन की है!साथ ही साथ पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक किये जा रहे हैं!वहीं हर बार की तरह पुलिस इस बार भी चोरी का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है!

बीते दिनों हुई दर्जनों चोरियों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों हुई दर्जनों चोरियों की घटनाओं का लालगंज पुलिस अभी तक खुलासा करने में नाकाम रही है!आश्वासन तो हर बार पीडितों को यही दिया जाता है कि शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा बावजूद खुलासा तो नहीं पर चोरी की घटनाओं में जरुर इजाफा हो जाता है!क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं!लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की सक्रियता व रात्रिगश्त की पोल खोल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम न रख पाने में थानाध्यक्ष की असहजता व अपंगता को आसानी से महसूस किया जा सकता है!यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि चोर मस्त हैं,लालगंज पुलिस पस्त है!

Related Articles

Back to top button