कोरी समाज ने मनाई संत कबीर साहब की जयंती, अर्पित की पुष्प

हमीरपुर : शनिवार को कोरी समाज महासंस्थान ने संगठन के जिला अध्यक्ष रामबहादुर नयन के आवास पर संत कबीर साहब की 647वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.सुरेश कोरी समेत अन्य लोगों ने कबीर साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. सुरेश कुमार ने कहा कि कबीर साहब का जन्म 1398 में जयेष्ठ पूर्णिमा को लहर तालाब में कमल के फूल पर अवतरित हुए। उनका मानना था कि परमात्मा आत्मा में होता है। भगवान को यदि अपने शरीर मे ढूंढ़े तो वह मिल जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे घसीटेलाल ने कहा की कबीर साहब एक समाज सुधारक थे। इस मौके पर सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। संचालन भगवान दास ने किया। कार्यक्रम में रामबहादुर नयन, गीता कुटार, अंजली, विनीत अनुरागी, विजय लक्ष्मी, घसीटे बाबू, संतराम, हरीबाबू अनुरागी, गया प्रसाद अनुरागी, रामबिहारी, रामगोपाल कुटार, रामनारायन, बालादीन, नंदकिशोर, राम चक्रवर्ती आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button