जैदपुर बाराबंकी। मिशन शक्ति के तहत हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत चंदौली व टेरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दरोगा उमेश बहादुर सिंह ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा की नारी सुरक्षा नारी सम्मान व स्वालंबन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। अब महिलाओं एवं बालिकाओं को कहीं पर डरने की जरूरत नहीं है। बस महिलाओं और बालिकाओं को सरकार व पुलिस द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं टोल फ्री नंबर को याद रखना है। और जरूरत पड़ने पर बेहिचक नंबर को डायल करना है। वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्डलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108,साइबर हेल्पलाइन सेवा 1930 पर कभी पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं। ग्राम पंचायत चंदौली के पंचायत भवन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गयासुद्दीन,शादाब,दीवान संतराम,सलमान अली एडवोकेट,अखिलेश चौधरी,धीरेंद्र कुमार,ग्राम पंचायत टेरा के पंचायत भवन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल शिल्पी यादव ने बताया कि अगर एक महिला जागरूक होगी तो एक पूरा परिवार जागरूक होगा। महिलाओं व बालिकाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमारी,प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार वर्मा,कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि लोग मौजूद थे।