केएल राहुल का हार्टली पर वार, एक ओवर में जड़े लगातार दो चौके

नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड की पहली पारी 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट की। इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्‍म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारतीय टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। स्‍टंप्‍स के समय यशस्‍वी जायसवाल (76) और शुभमन गिल (14) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

इंग्‍लैंड की खराब बल्‍लेबाजी
रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) और रवींद्र जडेजा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड को पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट कर दिया। मेहमान टीम को बेन डकेट (35) और जैक क्रॉली (20) ने 55 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत दिलाई। अश्विन ने डकेट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को पहला झटका दिया।

जल्‍द ही जडेजा ने ओली पोप (1) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को दूसरा झटका दिया। अश्विन ने क्रॉली को सिराज के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को तीसरा झटका दिया। जॉनी बेयरस्‍टो (37) और जो रूट (29) पर पारी संभालने की जिम्‍मेदारी थी।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने ड्रीम गेंद डालकर बेयरस्‍टो को बोल्‍ड किया। यहां से भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और 137 रन के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड के छह विकेट झटक दिए।

भारत का स्कोर 125 रन पर 2 विकेट हो गया है।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे दिन की शुरउआत
शुभमन गिल इस मैच में नए चेतेश्वर पुजारा बनने की कोशिश करेंगे। पहले दिन यशस्वी ने अक्रामक पारी खेली। हालांकि गिल ने पहले दिन कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया और शांत पारी के साथ क्रीज पर मौजूद रहे

भारत का स्कोर 145 पर 2 विकेट है।
यशस्वी लौटे पवेलियन
दूसरे दिन इंग्लिश टीम को बेहतर शुरुआत मिली। दिन के पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर युवा बल्लेबाज 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल का हार्टली पर वार
राहुल ने हार्टली को 29वें ओवर में लगातार दो चौके जड़े। शुभमन गिल काफी धीमी पारी खेल रहे हैं। गिल ने 55 गेंदों में 16 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 23 गेंदो में 19 रन बनाए हैं।

बेन स्‍टोक्‍स ने खेली कप्‍तानी पारी
बेन स्‍टोक्‍स (70) ने फिर अकेले किला लड़ाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्‍टोक्‍स ने 88 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 70 रन बनाए। बुमराह ने शानदार स्विंग पर स्‍टोक्‍स को बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पारी का अंत किया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

यशस्‍वी का काउंटर अटैक
इसके बाद भारतीय टीम को यशस्‍वी जायसवाल (76) और कप्‍तान रोहित शर्मा (24) ने 80 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। जैक लीच ने रोहित शर्मा को स्‍टोक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद यशस्‍वी और शुभमन गिल (14) ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। बाएं हाथ के जायसवा ने 70 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। वो अगले दिन अपना शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे। इंग्‍लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट जैक लीच ने लिया।

प्लेइंग-11 इस प्रकार-
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Back to top button