केके पाठक ने इस कारण भेजा कानूनी नोटिस, कहा मांगे माफ़ी…

पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। केके पाठक ने अपने अधिवक्ता नरेश दीक्षित के माध्यम से इंटरनेट मीडिया में डा. अजय कुमार द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में केके पाठक ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। माफी नहीं मांगने की स्थिति में उन पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई है। इधर, डा. अजय कुमार के मुताबिक वह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को कानूनी नोटिस भेजेंगे।

उनका कहना है कि केके पाठक ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी थी, क्योंकि एक चैनल को दिए साक्षात्कार में उनकी टिप्पणी से पाठक आहत हुए थे। डा. अजय ने कहा कि उन्हें मोबाइल फोन पर उस वक्त गाली दी गई, जब वे परिवार के साथ राज्य के बाहर छुट्टी मना रहे थे। गाली सुनते ही फोन बंद कर लिया। उन्होंने कहा कि वह मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार से इस घटना की लिखित शिकायत करेंगे।

Related Articles

Back to top button