टीकरमाफी में दर्शन कर बोले किशोरी लाल सेवा ही मेरा धर्म

अमेठी । सांसदीय क्षेत्र से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ब्लाक स्तरीय भ्रमण के दौरान भेटुआ ब्लाक के पूरे जिवधर में कार्यकर्ताओ से कहा कि मैं हमेशा आप लोगो के साथ हर समय गाँधी परिवार मंशा स्वरूप परछायी की तरह रहा आपसबके आदेश निर्देश सुझाव व मार्गदर्शन में भी अमेठी के सम्मान,विकास व भाईचारे को क़ायम रखा
हम सबके नेता अगुआ गाँधी परिवार बिना किसी द्वेष भावना के सम्पूर्ण अमेठी को अपना परिवार मानकर काम किया।
अमेठी को विश्व के पटल पर पहचान बनाने वाले अपने नेता भारत रत्न राजीव गाँधी जी ने 1983 में हमें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से मैं यहीं का होकर रह गया ।

अमेठी लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनाये गए केएल शर्मा रविवार को अमेठी पहुँचे।
भेटुआ कार्यकर्ता सम्मेलन से निकलकर टीकर माफ़ी आश्रम स्वामी परम् हँस धाम दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर भादर की ओर रवाना हुए भादर ब्लाक अंतर्गत अयोध्या नगर शेर बहादुर सिंह की बाग में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं। कहा विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी को मैदान से भागने का जो अनर्गल राग अलाप रही है यह भाजपा का डर है.

राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति है जो डटकर विरोधी खेमे के हर एक झूठ का सच्चाई से मुहतोड़ जवाब दे रहे है। कहा कि भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए राहुल गांधी लड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं। जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काविल समझा है वह सिर्फ आपका साथ,सदियों से जुड़े नाते और भरोसे पर, मै आज आसलदेव की पावन धरती से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि इसबार भी इतिहास दोहराना है और भारी मतों से चुनाव जीत कर हम अमेठी सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे।

इससे पूर्व उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क अभियान में जुट जाने का आह्वन किया ।
संग्रामपुर के माँ कालिकन धाम दर्शन किये हजारों की संख्या में मौजूद भौसिंहपुर में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया उपस्थित कार्यकर्त्ताओ और नेताओं में काफ़ी उत्साह रहा श्री शर्मा नें कहा 40वर्षो की सेवा के बाद परिवार के दायित्व,फर्ज के साथ अमेठी का खोया हुआ सम्मान वापस लाने के लिए हमसब एक होकर झूठी सांसद को हराकर वापस भेजना है।

संग्रामपुर से काफिला अमेठी कस्बा होते हुएकांग्रेस कार्यालय पहुँचे जहाँ पर अमेठी ब्लॉक के समस्त नेता और कार्यकर्त्ता जोरदार स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिचरन यादव,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह,पूर्व प्रत्याशी आशीष शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजा,हीरा मणि कन्नौजिया,देवमणि तिवारी, अजीत यादव ,
अनिल कुमार सिंह कांग्रेस प्रवक्ता: राजीव सिंह, शिवेंद्र विक्रम सिंह, ओमप्रकाश दुबे,पूर्व प्रमुख जिया लाल कोरी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button