किसान पुत्र का पीसीएस में हुआ चयन परिवार में खुशी

सूरतगंज बाराबंकी। कौन कहता है आसमां में छेद नही होता, एक पत्थर तबियत से तो उछालो यारों राष्ट्रीय कवि दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां बाराबंकी जनपद ब्लॉक सूरतगंज इलाके के सेमराय निवासी किसान अशोक सिंह के पुत्र दीपक सिंह ने महज 27 वर्ष की उम्र में पीसीएस बनकर चरितार्थ किया है। विवरण के अनुसार सामान्य किसान घर के जन्मे दीपक सिंह की शुरुआती शिक्षा पास के गांव हरसौली मां सावित्री विद्या मंदिर उसके बाद की शिक्षा रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज बाराबंकी और स्नातक की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की 2018 में परास्नातक की पढ़ाई के दौरान उनका चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हुआ। जिसके ठीक 6 वर्षों बाद उनकी कड़ी मशक्कत रंग लाई और उनका चयन आयोग द्वारा पीसीएस में 20 वीं रैंक में हुआ। उनके चयन की जानकारी जब उनके परिवार सगे संबंधियों सहित इष्ट मित्रों को हुई तो उनके खुशी का ठिकाना ना रहा। सोशल मीडिया और दूरभाष के जरिए पीसीएस दीपक सिंह के साथ-साथ उनके परिजनों को बधाई दी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह, बुढ़वल गन्ना समिति अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,विजयपाल सिंह,हास्य और व्यंग्य के नामचीन कवि विकास बौखल,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह,डायरेक्टर शिवकुमार सिंह,मास्टर रणवीर सिंह,प्रधान अनूप सिंह,राहुल सिंह,ओमकार सिंह,गोपी सिंह आदि लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी। उनके छोटे भाई दीपेंद्र सिंह ने भाऊक होते हुए बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बड़े भाई को यह मुकाम कड़ी मशक्कत और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से मिला है।

Related Articles

Back to top button