ब्लाक सभागार में आयोजित हुई किसान गोष्ठी

किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी

अमेठी।  प्रदेश सरकार की पहल पर जिले के विकास खंडों में बुधवार को कृषक गोष्ठी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजना और आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई, विदित हो कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत विकास खंड सभागार में ब्लाक स्तरीय कृषक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यान विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। किसानों को बागवानी, मृदा, फसल अवशेष, मोटे अनाज की जानकारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई, और किसानों को आय बढ़ाने का तरीका भी बताया गया। कृषि उपनिदेशक डॉ एल बी यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, और आधुनिक तरीके से फसल की खेती करने, उत्पादकता बढ़ाने, मोटे अनाज की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया, उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हित के लिए बहुत जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, तथा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र भी मुहैया करा रही हैं, पशुपालन विभाग ने पशु पालन करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं, तथा विभाग पशुपालक के इच्छुक किसानों के लिए योजना भी चला रही हैं। जिससे उन्हें अनुदान भी दिया जा रहा हैं। कृषि वैज्ञानिक देवेश पाठक ने खेती करने के तौर करीके और जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव, डॉ जी पी पाठक, एडीओ राम दीन, फूल चन्द, राजेश वर्मा, सोमेश यादव, राधेश्याम चौहान आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button