किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या

(बदायूं)। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मलखानपुर में मंगलवार रात किसान नन्नू प्रजापति (50) की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई और बाद में किसी भारी वस्तु से उनका चेहरा भी कुचल दिया गया। बुधवार सुबह उनका शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनकी हत्या किसने और क्यों की, अभी पता नहीं चला है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव साहवर शाह निवासी नन्नू प्रजापति भैंस खरीदने और बेचने का काम करते थे। उनके चचेरे भाई सुभाष प्रजापति का कहना है कि नन्नू दो भाइयों में छोटे थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। उनके बड़े भाई सुम्मेरी की मौत हो चुकी है लेकिन बड़े भाई के बेटे छत्रपाल और बाबू चंडीगढ़ में रहते हैं। नन्नू यहां अकेले रहते थे।
सुभाष प्रजापति ने बताया कि नन्नू मंगलवार सुबह भैंस खरीदने के लिए मुरादाबाद-संभल रोड पर तारापुर की साप्ताहिक बाजार में गए थे। बुधवार सुबह उनका शव मलखानपुर गांव में कल्लू के गेहूं के खेत में पड़ा मिला। नन्नू की किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। बाद में किसी भारी वस्तु से उनका चेहरा भी कुचल दिया गया था। सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तीन लोगों ने नन्नू के साथ बैठकर शराब पी थी। कुछ लोगों ने उन्हें शराब पीते हुए भी देखा था। पुलिस ने ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या करने वालों और वजह का पता नहीं चला है। एसएसपी ने छानबीन कर जल्द कार्रवाई का निर्देश दिए हैं। चचेरे भाई सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मलखानपुर में बुधवार सुबह गेहूं के खेत में नन्नू का शव पड़ा मिला है। उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button