साधु के सेवादार की स‍िर काटकर हत्‍या

 उन्नाव। साईं मंदिर में रह रहे साधुवेशधारी के 35 वर्षीय सेवादार की गला काटकर हत्या कर दी गई। सोमवार शाम धड़ व सिर एक मीटर के अंतराल में अलग-अलग पड़े मिले। ग्रामीणों ने बांका के साथ उसके एक साथी को भागते हुए देखा और पुलिस को जानकारी दी।

बांगरमऊ सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि दिवंगत के साथी की तलाश की जा रही है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी। शव के पास एक आधार कार्ड मिला है। इसमें अजीत निवासी कुशीनगर लिखा है।

सीओ अनुसार, आधार कार्ड में लिखा नाम व पता दिवंगत का है या नहीं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है। गहरावां गांव के 60 वर्षीय मैकू साईं गांव के बाहर टीले पर बने साईं मंदिर में कई वर्षों से रहकर पूजा पाठ कर रहे हैं। करीब 20 दिन पहले एक युवक उनके पास आया और सेवादार बनकर रहने लगा। उसका औरास-मोहान मार्ग पर जमालनगर गांव के देव स्थान पर झोपड़ी में रहने वाले हसनगंज के तरेहा गांव के बबलू पासी के पास आना-जाना था। दोनों में गहरी दोस्ती थी।

गला काटकर की हत्‍या

सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार शाम बबलू पासी की झोपड़ी से सेवादार जमालनगर गांव की दुकान से सामान खरीदने गया था। सेवादार शाम करीब सात बजे लौट रहा था, तभी झोपड़ी के पास ही उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई।

प्रेम प्रसंग में हत्‍या की आशंका 

ग्रामीणों से पता चला कि घटनास्थल के पास बबलू को हाथ में बांका लिए देखा गया है। उसकी तलाश की जा रही है। मैकू साईं भी सेवादार के नाम-पते की जानकारी नहीं दे पाए। ग्रामीणों में चर्चा है कि बबलू की झोपड़ी में कुछ महिलाओं का आना-जाना था। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका है।

Related Articles

Back to top button