हमीरपुर : कई सालों से अपने परिवार से अलग रह रहे एक बुजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को मौदहा सीएचसी लेकर पहुंची जहां से उसकी गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिसपर बुजुर्ग के रिश्तेदार हमीरपुर जिला अस्पताल न ले जाकर बांदा मेडिकल कालेज ले गए थे जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है।
मौदहा कस्बे के हैदरगंज निवासी 65 वर्षीय जमालद्दीन रविवार की सुबह रहमानिया रोड स्थित जावेद की मार्केट में रहता था। तभी अज्ञात हमलावर उसके निवास में घुस गए और डंडे से पीटकर उसके दोनों पैरों की हड्डियां तोड़ डाली और उसे मरणासन्न कर दिया। जिसमें उसके पैरों ही हड्डी कई जगह से टूट गई। घायल वृद्ध का शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। तब तक हमलावर भाग चुके थे। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल जमालुद्दीन को मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वृद्ध के रिश्तेदार उसे जिला अस्पताल न ले जाकर बांदा ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि अज्ञात लोगों ने डंडे से पीट कर घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम बांदा में हो रहा है। इसके बाद जब परिजन लौटकर आएंगे और तहरीर देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।