हमीरपुर। मुख्यालय स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में किडजी स्कूल के बच्चों ने स्पोर्ट्स डे के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया और स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों ने पुरस्कृत भी किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरों में खुशी छा गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मार्चपास्ट व राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिसके बाद हर वर्ग के छात्रों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप व नर्सरी में दौड़, बाल थ्रो और चाकलेट स्पून रेस आदि हुईं। जिसमें बच्चों ने उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। वहीं जूनियर केजी में जलेबी रेस एवं साइकिल रेस हुई। सीनियर केजी में साइकिल रेस और बाल रेस का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर किड्जी की डायरेक्टर नीता निगम ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्थान पाने वाले बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया। संचालन श्रद्धा द्विवेदी ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूजा ओमर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका कीर्ति सिंह, आराधना, वैशाली निषाद, नेहा प्रजापति, आराधना सिंह, उदित तिवारी, मान्या सचान, रश्मि सिंह मौजूद रहे।