चाऊमीन विक्रेता की हत्या, घर के बाहर गंदगी होने पर हमलावरों ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में हुई मौत

इस्लामनगर । थाना क्षेत्र में मामूली बात पर कुछ लोगों ने चाऊमीन विक्रेता की जान ले ली। आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गांव अजीतपुर मढ़ैया में बृहस्पतिवार को मामूली बात पर युवक धर्मेश की पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने गांव में चाऊमीन का ठेला लगाता था। बृहस्पतिवार सुबह ठेला लगाने के दौरान उसके पड़ोसियों ने हमला बोल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे मुरादाबाद ले गए थे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के मझरा अजीतपुर मढ़ैया निवासी धर्मेश पुत्र शिशुपाल अपने गांव में चाऊमीन का ठेला लगाता था। वह तीन भाइयों में मंझला था।

परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे धर्मेश अपना ठेला लगाने की तैयारी कर रहा था। साफ सफाई करने के दौरान पड़ोसी मान सिंह के घर के सामने पानी चला गया, जिससे मान सिंह और महेंद्र ने उसके साथ गालीगलौज कर दी। लाठी-डंडों से पीटा था धर्मेश ने विरोध किया तो दोनों आरोपी अपने परिवार के बाबू, कन्हई, दीपक और राहुल के साथ अपने हाथों में लाठी-डंडे व लोहे की रॉड लेकर उसके घर के सामने आ गए। उन्होंने धर्मेश व उसके भाई लोकेश पर हमला कर दिया। उसको लाठी-डंडों से खूब पीटा, जिससे धर्मेश को गंभीर चोटें आईं। परिवार वाले पहले उसे इस्लामनगर कस्बा ले गए। फिर उसे चंदौसी ले गए, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बाद में उन्होंने घायल धर्मेश को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बृहस्पतिवार रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा कृष्णपाल ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसमें पुलिस ने मान सिंह, महेंद्र और बाबू को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार दोपहर युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। मृतक की पत्नी है गर्भवती|

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर मढ़ैया निवासी धर्मेश की फरवरी 2023 में शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। उसकी मौत से परिवार वालों का बुरा हाल है। वह ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था।

Related Articles

Back to top button