केन्द्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से

सरोजनीनगर-लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू होगी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता की मेजबानी केंद्रीय विद्यालय लखनऊ संभाग को सौंपी गई है। केन्द्रीय विद्यालय बख्शी का तालाब के प्रधानाचार्य नीरज बाबू ने बताया कि प्रतियोगिता में केवी के 25 संभावों के करीब 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यहां एथलेटिक्स, शूटिंग, स्विमिंग और डाइविंग तथा बास्केटबॉल में मुकाबला होगा। राष्ट्र स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरूवार को कानपुर रोड स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में होगा। इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व खेल निदेशक विजय सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेगे। इस प्रतियोगिता में 25 संभागों के अंडर-14, 17 व 19 के 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले छह नवम्बर को खेले जाएंगे। यह खेल प्रतियोगिताएं भारतीय खेल प्राधिकरण के अतिरिक्त, सूर्या ऑफीसर्स स्विमिंग क्लब लखनऊ कैंट तथा एससीएएकेडमी (शूटिंग) में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button