केके पाठक के शिक्षा विभाग ने बदला स्कूल का समय

पटना। सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित हैं। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में आठ जून तक स्कूलों में कक्षाएं स्थगित हैं, लेकिन शिक्षक स्कूल आते रहेंगे। इसमें शिक्षकों को स्कूल छोड़ने के समय में परिवर्तन किया गया है।

नए आदेश के अनुसार, शिक्षक सुबह छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 12 बजे तक स्कूल में रहेंगे। पहले शिक्षकों को दोपहर 1.30 तक स्कूल में रहना अनिवार्य था। क्योंकि जब कक्षाएं चलती थीं तो दोपहर 12 से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं चलती थीं। अभी स्कूल में कक्षाएं स्थगित हैं तो मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं भी नहीं चल रही हैं। इसलिए शिक्षकों को दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल में रहने के लिए कहा गया है।

सुबह सात से 11 बजे तक होगा स्कूल का निरीक्षण
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सुबह से सात से 11 बजे तक स्कूलों को निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे। प्रधानाध्यापक स्कूल में 12.30 बजे तक रहेंगे। क्योंकि प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन 11.30 से दोपहर 12.30 तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जुड़ना है।

चुनाव में लगे शिक्षक आज करेंगे योगदान
लोकसभा चुनाव में लगे पटना जिले के शिक्षक तीन जून को अपने-अपने स्कूल में योगदान करेंगे। पटना में एक जून को हुए लोकसभा चुनाव में जिले के 23 हजार शिक्षकों को लगाया गया था। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अभी आठ जून तक सरकारी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित हैं, लेकिन शिक्षक स्कूल आ रहे हैं।

चुनाव में गए शिक्षकों को हर हाल में तीन जून को स्कूलों में योगदान कर लेना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बताया कि शिक्षकों के अलावा अधिकारियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी चुनाव में लगाया गया था। सभी को तीन जून तक अपने-अपने स्कूल एवं कार्यालय में योगदान कर लेना है।

Related Articles

Back to top button