किसान अपना मोबाइल ऑन रखें मोबाइल इनबॉक्स को रखें खाली

पीलीभीत। वर्तमान मे जनपद की चीनी मिलों में पेराई कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।किसानों को उनके मोबाइल नंबरों पर डिजिटल गन्ना पर्चियां जारी की जा रही हैं।जिले में कई किसान ऐसे भी हैं। जिनके मोबाइल बंद होने के कारण उन्हें सप्लाई पर्चियां भेजना कठिन हो रहा है।गन्ना सर्वे के दौरान विभागीय टीमों ने अभिलेखों में उनके मोबाइल नंबर भी दर्ज किये।हालांकि बाद में तमाम ऐसे किसानों ने मोबाइल नंबर संशोधित कराए,जिन्होंने जल्दबाजी में अपना अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर के बजाय अन्य लोगों के मोबाइल नंबर सर्वे अभिलेखों में नोट करा दिए थे।खुशीराम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने बताया कि जिले में 425 एसएमएस पर्ची के संदेश फेल हुये हैं। जांच से पता चला कि इन 425 में से 31 के मोबाइल इनबॉक्स फूल थे।14 के किसानो के मोबाइल पर मैसेज सुविधा बंद है। 100 मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर थे।145 किसानों के मोबाइल बंद हैं।116 का मोबाइल नम्बर प्रयोग में नहीं था व 19 कृषकों के मोबाइल रिचार्ज न होने के कारण संदेश फेल हुये। इन सभी तकनीकी समस्यायों के निवारण के लिये अनिवार्य है। कि सभी किसान भाई एसएमएस पर्ची प्राप्त करने के लिये अपने मोबाइल को नेटवर्क क्षेत्र में रखें।अपने मोबाइल का एसएमएस इनबॉक्स खाली रखें तथा मोबाइल को चार्ज करके सदैव चालू दशा में रखें तथा डी.एन.डी. सर्विस को एक्टिवेट न करें ताकि सर्वर द्वारा प्रेषित एस.एम.एस. गन्ना पर्ची उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त हो जाए।पर्ची निर्गमन की यह व्यवस्था पूर्णतयाः पारदर्शी है।इससे किसान को तत्काल पर्ची प्राप्त होगी और समय से पर्ची मिल जाने के कारण ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति होगा जिससे किसान गन्ने की सूख से होने वाली हानि से भी बच पाएंगे।

जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र मे स्थिति गन्ना क्रय केंद्र नौगमिया का निरिक्षण किया।यह क्रय केंद्र जनपद शाहजहांपुर की निगोही चीनी मिल द्वारा संचालित किया जा रहा है।क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो द्वारा बताया गया कि गन्ना उठान की व्यवस्था ठीक है। निरिक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों से अपील की है।कि समय से डिजिटल गन्ना पर्ची प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें और यदि उनके मोबाइल में डी.एन.डी. सेवा एक्टिव है तो उसे बंद कर दें। उन्होंने बताया कि किसान मोबाइल नंबर की जांच स्मार्ट गन्ना किसान से स्वयं कर सकते हैं। जिनके मोबाइल नंबर पर इनकमिंग की सुविधा समाप्त हो गई है वह अपने नम्बर पुनः संचालित करवायें। निरिक्षण के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button